देव गुर्जर /
ग्रेटर नोएडा – जिला गौतमबुद्ध नगर में पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान लागातार जारी है। जनपद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एनकाउंटर भी लागातार जारी है। आज एक बार फिर ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। कि पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ बिसरख थाना इलाके में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार बिसरख थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है, जबकि 2 अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मियों को भी गोली लगने की खबर है। मुठभेड़ के दौरान दैनिक जागरण के पत्रकार से लूटी इंनोवा कार भी बरामद की गई है, साथ हीं असलहे भी बरामद हुए हैं।