4/4/2019/ साहिबाबाद/पुलिसकर्मी ट्रैफिक रूल तोड़ने पर स्कूटी सवार को रोक रहा था। वैशाली सेक्टर 5,6 की पुलिया सोमवार रात करीब 11 बजे फाइटर 14 पर तैनात सिपाही मनोज कुमार और सब इंस्पेक्टर विजय कुमार चेकिंग कर रहे थे। एक स्कूटी पर सवार एक युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख स्कूटी चालक ने स्कूटी घुमाई और भागने का प्रयास किया। इस दौरान सिपाही मनोज कुमार ने स्कूटी के पीछे का हिस्सा पकड़ लिया। चालक करीब 100 मीटर तक पुलिस कर्मी को घसीटता चला गया। सिपाही को स्कूटी के पीछे घिसटता देख आस पास के राहगीरों ने स्कूटी सवार युवक को पकड़ा।आरोपी मयंक नागपाल निवासी वसुंधरा सेक्टर 17 के खिलाफ लोकसेवा के काम में बाधा पहुंचाने और उसे घायल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिसकर्मी को एक स्कूटी सवार ने वैशाली सेक्टर 5, 6 की पुलिया के पास करीब 100 मीटर तक घसीटा। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
