17/9/2016/नोएडा। जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को पूरे जनपद में निर्वाचक नामावलियों के लिए पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जनपद के सभी मतदान केंद्रों और मतदेय स्थलो पर सुबह 10 बजे से शाम 4:00 बजे तक सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उनसे फार्म 6, 7, 8 और 8ए में दावे आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
जिलाधिकारी एन.पी सिंह ने कहा कि आगामी 1 जनवरी को जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष पूरी हो रही है या ऐसे लोग 18 साल से अधिक है और उनके नाम अभी तक मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है, वे लोग फार्म 6 भर कर अपने मतदान केंद्र पर बीएलओ को उपलब्ध करा दे। जिससे उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जा सकें। इसी प्रकार अन्य फार्म पर अपने नाम दुरुस्त कराने के लिए या अपने नामों को कटवाने के लिए फार्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा दिया जाए। जिलाधिकारी ने अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद के अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने सेक्टर में भ्रमण करें। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को कहा है कि अभियान के दौरान जो भी बीएलओ अपनी ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।