एजेन्सी / सफदरगंज एन्क्लेव की कोठी में तीसरी मंजली पर पीजी के आड़ में चल रहे हाई प्रोफाइल सट्टे के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ ।पुलिस ने सरगना समेत 21 आरोपीयो को गिरफ्तार किया है जिसमें तीन महिलाये भी शामिल है।पुलिस उपायुक्त रोमिल बनिया के मुताबिक सफदरगंज थानाध्यक्ष को सट्टा रैकेट चलाये जाने के बारे में जानकारी मिली। एसपी एके राय की टीम ने रात 1:15 बजे छापेमारी की योजना बनाई।नाटकीय ढंग से नकली ग्राहक बनकर पुलिस ने छापेमारी की।सट्टा रैकेट के सरगना का नाम सुमित बतया जा रहा है।पकड़ी गई तीन महिलाऔ को औपचारिकता पूरी करने के बाद छोड़ दिया गया।आरोपियों के पास से 1.51 लाख रुपये नकद, 20 मोबाइल, छह वाहन और 14 ताश की गड्डियां बरामद हुई हैं।पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
