17/9/2016नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल में मरीजों को फल व जूस का वितरण किया। नोएडा की विधायक विमला बाथम और महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा, राम निवास यादव, अर्पित गोयल, अजय गर्ग, मनोज चौहान, निखिल गुप्ता, रमेश शेखर, गोपाल गौड़, देवेंद्र राणा, अनिल गुप्ता, पवन शर्मा, मोहित अग्रवाल, शिवा पंडित, मनीष चौहान, आशू पंडित और अंकुर मेहरा समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।