10/12/2016 / नोएडा। सेक्टर-12 स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सह संगठन के महामंत्री शिव प्रकाश बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। सम्मेलन में उन्होंने कार्यकर्ताआें को बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विकास के लिए जनधन योजना, मुद्रा, योजना व ई बटुवा समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं को चला रहे हैं। इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य युवा ही करेगा।
शिव प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी की इन योजनाओं को जब युवा कार्यकर्ता जन-जन तक लेकर जाएगा तो देश में हो रहा भ्रष्टाचार खुद ही खत्म हो जाएगा। साथ ही जो लोग इस भ्रष्टाचार में लिप्त है उनका कारोबार खुद ही खत्म हो जाएगा। यह काम सिर्फ युवा वर्ग ही कर सकता है। प्रधानमंत्री का कहना है कि हर श्रमिक का उसका पूरा पैसा मिलेगा तो श्रमिक सुखी होगा, तभी देश का विकास होगा। शिव प्रकाश ने कहा कि भाजपा में युवाओं का अधिक से अधिक सहयोग हो रहा है। अपने इन युवाओं से कहता हूं कि आओ और अपने देश को गरीबी और भ्रष्टाचार से मुक्त बनाओं। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष राकेष शर्मा ने युवाओं से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में अधिक से अधिक सहयोग करने को कहा।
जिला संयोजक (युवा सम्मेलन) रामनिवास यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीे की योजनओं को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान नोएडा विधायक विमला बाथम, क्षेत्रीय मंत्री मनोज गुप्ता, जिला संयोजक रामनिवास यादव, सोमेन्द्र तोमर, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, अंबर स्वामी, हरीश चन्द्र भाटी, मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा, चन्दगीराम यादव, मनोज चौहान, अर्पित गोयल, दिनेश चौहान, विपुल शर्मा, अजय गर्ग, गौपाल, देवेंद्र यादव, शिवलोक शर्मा, गौरव, प्रेम, मानसिंह संघर्ष शर्मा, सचिन चौहान, विशाल चौहान, भारत चौहान, रोहित, चमन अवाना, धमेेंद्र चौहान, गौरव सिंघल सुशील शर्मा, युद्धवीर चौहान, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली और उमेश त्यागी समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।