23/3/2019/ नोएडा/थाना फेज-2 के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर ने बताया, “गेझा गांव के निवासी कबीर ने अपनी सात वर्षीय बेटी के साथ बीती रात दुष्कर्म किया। इस मामले में उसकी पत्नी ने थाना फेज-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी पिता फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। नोएडा के थाना फेज-2 एक व्यक्ति ने अपनी सात वर्षीय बेटी के साथ बीती रात को दुष्कर्म किया। बच्ची की मां ने घटना की रिपोर्ट थाना फेस-2 में दर्ज कराई है।
