14-3-018/उत्तर प्रदेश / मथुरा के थाना गोविंदनगर इलाके की रहने वाली जहीरा अपनी बेटी तमन्ना के साथ पुलिस के पास पहुंची, जो एलकेजी में पढ़ती है. एसपी सिटी ऑफिस में पहुंची तमन्ना ने रोते हुए पुलिस को बताया कि वो कुछ दिनों से स्कूल नहीं जा पा रही है, जिसकी वजह उसका पिता दिलशाद है. कुछ ही दिनों में उसके एग्जाम शुरू होने वाले हैं, लेकिन दिलशाद ने किताबें और बैग छुपा दिए हैं. इससे वो पढ़ भी नहीं पा रही है.बच्ची की मां जहीरा ने बताया कि उसका पति नहीं चाहता कि बेटी तमन्ना और बेटे शाबिर स्कूल जाएं. उसने बताया दिलशाद को शराब और जुए की लत है. बच्चों को पालने के लिए जहीरा ही काम करती है, लेकिन दिलशाद उससे सारे पैसे छीन लेता हैजहीरा ने आगे बताया कि उसने स्कूल की फीस भरने के लिए दिलशाद को पैसे दिए थे, लेकिन वो भी उसने जुए में खत्म कर दिए. जब जहीरा ने इसका विरोध किया तो उसने उसे व बच्चों को पीटना शुरू कर दिया. फिर किताबों और बैग को छुपा दिया.जहीरा और तमन्ना की शिकायत सुनने के बाद एसपी सिटी श्रवण कुमार सिंह ने मसले को जल्द से जल्द निपटाने का आश्वासन दिया. उन्होंने संबंधित थाने को आदेश दिया कि पिता दिलशाद से बच्चों के बैग व किताबें वापस दिलवाई जाएं. साथ ही उन्होंने पिता को समझाने की भी बात कही.
