8/11/2016/ग्रेटर नोएडा। बीजेपी पिछडा वर्ग सम्मेलन की तैयारी में जुट गई है, इसको लेकर सोमवार को बीजेपी ग्रेटर नोएडा मंडल की सफीपुर में बीजेपी नेता इंद्रजीत टाइगर के निवास पर बैठक हुई। जिसमें मंडल प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष मुकेश नागर ने सभी पदाधिकारी व कार्यकर्तओं से कहा कि गौतमबुद्धनगर में पिछडा वर्ग सम्मेलन होने जा रहा है। इससे पहले सभी कार्यकर्ताओं के सुझाव आमंत्रित किए जाने की जरूरत है। मंडल अध्यक्ष सतीश गुलिया ने कहा कि सभी पदाधिकारी, संयोजक, सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी गांव व शहर के सेक्टरों में जाकर पिछडा वर्ग के लोगों के बीच जाकर नुक्कडा नाटर के माध्यम से सम्मलेन के बारे में बताए। बैठक में महेश शर्मा, वीएस डागर, भगवत प्रसाद शर्मा, देवेंद्र शर्मा, हरिओम शामिल हुए।