4/10/2016/नोएडा। सेक्टर-18 में करीब 5 हजार से ज्यादा कारपोरेट आॅफिस है। यहां प्रतिदिन करीब ढाई लाख से ज्यादा लोगों का आवागमन होता है। ऐसे में सेक्टर-18 की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। यहां पर पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था न होने से आंतरिक सड़कों पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है।प्राधिकरण की तरफ से इस काम को मार्च 2017 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हालांकि पहले इसे मार्च 2016 में पूरा किया जाना था, लेकिन व्यवधानों के चलते इसका निर्माण कार्य रोक दिया गया था। तीन माह बाद दोबारा पार्किंग का निर्माण शुरू किया गया है। इस मल्टीलेवल पार्किंग की क्षमता चार हजार वाहनों की है। इसमें दो पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। इसके शुरू होने से कर्मशियल हब में पार्किंग की समस्या से वाहन चालकों को निजात मिल जाएगा। योजना के तहत पार्किंग का निर्माण शुरू होने के बाद पहले चरण में 250 वाहनों की पार्किंग खोली जानी थी, लेकिन अड़चनों के बाद निर्णय लिया गया कि काम पूरा होने के बाद ही पार्किंग खोली जाएगी। पार्किंग में पहले चार घंटे के लिए कार मालिक को 20 रुपए व बाइक के लिए 10 रुपए चार्ज तय किए गए है मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर बनी मल्टीलेवल पार्किंग की तर्ज पर किया जा रहा है। जिसमें हाइड्रोलिक की मदद से कारों को लिफ्ट किया जाएगा। डबल बेसमेंट के साथ छह फ्लोर की पार्किंग में चार पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे। इसके निर्माण में करीब 250 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। पार्किंग का काम मार्च 2016 तक 60 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है, जबकि 20 प्रतिशत कार्य अक्टूर तक पूरा किया जाएगा। इसके निर्माण के बाद सेक्टर-18 में सड़क किनारे हो रही पार्किंग से वाहन चालकों को निजात मिलेगा। साथ ही यहां जाम की समस्या भी नहीं होगी।