संवाददाता अरुण चैहान
20/10/2016/नॉएडा के सेक्टर 12 में पिछले एक हप्ते (11 तारीख) से पानी की किल्लत होने की वजह से वहां के निवासियों को खासी परेशानियों का सामना करनी पड़ रहा है। त्यौहार का दिन होने के कारण और पानी की व्यवस्था ना होने के कारण लोगों में प्राधिकरण के खिलाफ काफी आक्रोश है। यहाँ के निवासियों को मात्र 15 – 20 मिनट ही पानी मिल पता हैं।
दीपावली पर होती है परेशानियॉ
सेक्टरवासियों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष दीपावली के दो- तीन हप्ते पहले से ही परेशानियां शुरू हो जाती है क्योंकि गंगनहर का पानी रोक दिया जाता है और प्राधिकरण की लापरवाही के कारण और पूर्व इंतजाम ना होने के कारण पानी की किल्लत हो जाती हैं।
टेंकरो से हुई पानी की पूर्ति
पानी की आपूर्ति के कारण स्थानीय लोगों के साथ -साथ अधिकारियों कों भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं और देर रात तक पानी का इंतजार करते हैं। पानी की आपूर्ति हटाने के लिये टेंकरो की व्यवस्था की गयी हैं। गंगनहर बंद हो जाने के कारण नॉएडा में पानी की भारी मात्रा में कमी हैं। जिसके कारण जल विभाग सेक्टरों में जल की पूर्ति नहीं करवा पा रहा हैं।
पुष्पा नेगी ने बताया कि आज करवाचैथ का त्यौहार है और पानी की वजह से नहा भी नहीं पाए बिना नहाये पूजा कैसे करेंगे और व्रत पूरा कैसे करेंगे
