21/1/2019/पानीपत/ 21 जनवरी की सुबह 10:00 बजे औघाेग प्रशिक्षण संस्था परिसर में शिक्षुता रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 18 वर्ष से अधिक आयु का आठवीं पास होना जरूरी है ।डीसी सुमेघा कटारिया ने बताया है कि रोजगार जीवन का आधार है ।सरकार ने शिक्षित प्रशिक्षित और कम पढ़े लिखे नागरिकों के लिए भी अनेक रोजगार योजना लागू की है ।इस योजना के तहत जिला में 800 व्यक्तियों को उद्योगिक में शिक्षुता के लिए 21 जनवरी तक लगाया जाएगा।