19/9/2016/नोएडा। कश्मीर के उरी में सेना पर हमले के बाद पूरे देश का गुस्सा पाकिस्तान के प्रति उबल पड़ा है। इस तरह की घटनाओं से आजिज आ चुके लोग अब कार्रवाई चाहते है। कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में शहीदों की शहादत पर कार्रवाई की मांग करते हुए नोएडा एंट्रेप्रिंयोर्स एसोसिएशन (एनईए) ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। खत के जरीए एनईए ने पीएम मोदी से पाक के आतंकी ठिकाने पर सैन्य कार्रवाई कर दुश्मनों को सबक सिखाने की अपील की है।
एनईए ने पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री का पद संभालने पर नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं प्रधान मंत्री नही प्रधान सेवक के रूप में कार्य करूंगा। यदि कोई विरोधी हमारे देश के एक भी जवान को क्षति पहुंचाएगा तो उस देश के 10 जवानों के सिर कलम कर देगें। इस कथनी पर देशवासियों को आशा थी कि पीएम के कुशल मार्गदर्शन में देश में शांति व भाईचारे का माहौल बना रहेगा और देश विकास के पथ पर अग्रसर होगा।
इसके विपरीत हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा भारत में आतंकवाद फैलाकर घिनौना कार्य किया जा रहा है । उरी हमले से पहले भी पाकिस्तान द्वारा पठानकोट में सैन्य छावनी को भी निशाना बनाया गया था, जिसमें देश के जवान शहीद हुए थे। अब वक्त आ गया है कि देश की सुरक्षा व शांति बनाए रखने के लिए पाकिस्तान के साथ दोस्ती का हाथ न बढ़ाकर उसेे आतंकी देश घोषित कर देना चाहिए। साथ ही पाकिस्तान की गीदड़ धमकियों को नजरअंदाज करते हुए अमेरिका और फ्रांस की तरह ईंट का जबाव पत्थर से देना चाहिए। एनईए ने कहा कि पीएम की कथनी को करनी में बदलने का समय आ गया है।
एनईए ने पीएम मोदी से अपील की है कि पाकिस्तान को उसके घिनौने कृत्य की सजा उसी प्रकार दी जाएं, जिस तरह अमेरिका द्वारा पाकिस्तान में जाकर आतंकियों को मार गिराया गया था। उसी तर्ज पर भारत को भी पाकिस्तान में घुस कर उसके सभी आतंकी ठिकानों को नष्ट कर देना चाहिए ताकि पाकिस्तान इस तरह के घिनौने कृत्य की पुर्नरावृति करने का दुस्साहस न कर सके।