23/09/2016नोएडा। जम्मू कश्मीर के उड़ी क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा सेना मुख्यालय पर हमले में भारतीय सैनिकों के शहीद होने से देश में उबाल है। देश के कोने-कोने में लोग नारेबाजी व पाकिस्तान का पुतला फूंक रहे हैं। गुरुवार को नोएडा में नव ऊर्जा युवा मंच और उड़ान एक पहल के कार्यकर्ताओं ने स्पाइस चौराहा पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और हाफिज सईद का पुतला फूंका और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुरंत पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कार्यकर्ताओं का कहना है पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने वाला नहीं है। भारत को अब मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ चुका है। देश को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने शहीदों के परिवार के प्रति संवेदना जताई और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उड़ान टीम के कार्यकर्ता सुशील शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों के जरिए हिन्दुस्तान को दर्द देता आ रहा है। इससे पहले पठान कोट पर हमला और अब उड़ी में सेना के बेस कैंप पर हमले से आतंकियों के हौसले बढ़ रहे हैं। अगर दुश्मन हमारा एक सिर काटेगा तो हम दुश्मन के दस सिर काटेंगे। इस मौके पर अभय प्रजापति, अदित भटनागर, सत्यवान खिलार, दिलीप पाल, मुकेश कुमार, नितिन प्रजापति, अन्नू पंडित, शिवम शर्मा, गोलू सिंह, हरीश कुमार, जीतेन्द्र सिंह, अनमोल सहगल, कल्लू सिंह, सोनू प्रजापति सहित कई युवक व सेक्टरवासी मौजूद थे।