दिल्ली नवरात्रों में लगातार सुदर्शन वाहिनी फलाहार का आयोजन करती आ रही है जिसमें आज गुरुवार को
पांचवा फलाहार का आयोजन साहवाद डेरी में भूपेंद्र शर्मा संदीप त्रिपाठी व शुक्ला व अन्य सहयोगियो ने करवाया । संदीप त्रिपाठी ने कहा हम देख रहे है सुदर्शन वाहिनी पिछले 4 वर्षों से ये अभियान चलाते आ रही है और मित्रो मुझे बड़ा अच्छा लगा कि उन्होने ये सब सोचा बस दुख इस बात का है कि सभी संगठन इस अभियान को सुदर्शन वाहिनी का अभियान समझ कर नही करते जबकि यह सभी हिन्दू समाज का है लेकिन सुदर्शन वाहिनी नही रुकेगी नही थकेंगी व
लव जिहाद के बारे में महिलाओं को जागरूक किया।
भीड़ ज्यादा हो न हो उद्देश्य ज्यादा बड़ा होना चाहिए, अगर हमने इस अभियान के माध्यम से 100/200 महिलाओं को जागरूक कर दिया 10/20 बहनों को लव जिहाद में फंसने से बचा लिया तो हमारा अभियान सफल हो गया समझो हम फलाहार के माध्यम से तीन चीजों को टारगेट करते हैं ।
1. रमजान में इफ्तारी तो नवरात्रों में फलाहार क्यों नहीं हमारे नेता जवाब दो। क्या वोट केवल मुश्लिम देते हैं हिन्दू नहीं ???
2. जातिवाद में बांट कर हमारा शोषण करते लोगों की पोल खोलना ???
3. लव जिहाद कैसे करते हैं क्यो करते हैं ।।।
उद्देश्य नहीं है हिन्दू समाज को जगाना फर्ज है हमारा ।।
क्योंकि सुदर्शन वाहिनी का तो नारा ही है ।