13/10/2016/ग्रेटर नोएडा। नोएडा कालेज आफ फिजिकल एजुकेशन के 15 पहलवानो ने हरिद्वार में हुए सैकंड यूथ नैशनल गेम्स में कुश्ती प्रतियोगिता में 10 गोल्ड सहित 15 मेडल हासिल किए।इस प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने के बाद पांच खिलाडियों का चयन नवंबर में मलेशिया में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ हैै। कोच रवि गुर्जर ने बताया कि खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किए है।अंडर-17 कैटिगरी में 50 किलोग्राम में अंशु शर्मा ने गोल्ड और 46 किलोग्राम में आकाश रावल ने गोल्ड मेडल हासिल किए है। वहीं अंडर-19 कैटिगरी में 55 किलोग्राम में विनोद ने ब्राॅन्ज, 60 किलोग्राम में प्रदीप शर्मा ने गोल्ड, 66 किलोग्राम में राहुल मावी ने गोल्ड, 74 किलोग्राम में अंकित नागर ने सिल्वर, 74 किलोग्राम में दीपक कुमार ने गोल्ड, 84 किलोग्राम में योगेश ने ब्राॅन्ज, शिवानी गुर्जर ने 55 किलोग्राम में गोल्ड और 74 किलोग्राम में रवि ने ब्राॅन्ज मेडल अपने नाम किए। उन्होंने बताया कि पहलवानों ने पहले भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल हासिल किए है। जुलाई 2016 में उत्तराखंड में हुए थर्ड स्टूडेंट ओलिंपिक और जून 2016 में महाराष्ट्र में हुए नैशनल रूरल गेम्स में पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया था। विजेता पहलवानों में राहुल मावी, अंकित नागर, दीपक कुमार, शिवानी गुर्जर और प्रदीप शर्मा का चयन नवंबर में मलेशिया में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है। नोएडा काॅलेज आॅफ फिजिकल एजुकेशन के चेयरमैन सुशील राजपूत और प्रिंसिपल संदीप राय ने रेसलरों को गोल्ड मेडल हासिल करने पर बधाई दी और भविष्य में ऐसे ही अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।