गाज़ियाबाद / शम्भू दयाल कॉलेज पर छात्रों ने बी टी सी की परीक्षा रद्द होने के बाद प्रदर्शन किया है । आरोप है कि कोइ जवाब नही दिया जा रहा है । परीक्षा रद्द होने के बाद छात्रों में काफी रोष देखने को मिला लगातार इस तरह से परीक्षा रद्द होने की वजह से उन्होंने हंगामा भी किया। परीक्षा देने आए परीक्षार्थी दूसरे जिलों से बीते और अपना सारा सामान लेकर वह परीक्षा देने आए थे।लेकिन परीक्षा निरस्त होने के बाद काफी निराश होना पड़ा और साथी कहा कि बार-बार परीक्षा पेपर लीक हो जाता है। जिसके खामियाजा इन्हें भुगतना पड़ता है और इनके भविष्य पर इसका असर भी पड़ता है।
बरहाल लगातार परीक्षा पेपर लीक होने से छात्रों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब शासन प्रशासन को परीक्षा पेपर को लेकर यह सुनिश्चित करना होगा कि आप जो इस तरह की लापरवाही बार-बार ना दोहराई जाए। जिसका खामियाजा परीक्षार्थियों के भविष्य पर पड़े।