29/03/18:CBSE की 10वीं और 12वीं क्लास के पेपर लीक ने 24 लाख से अधिक छात्रों की मुश्किलें बढ़ा दी है….12वीं के छात्रों को अब इकोनॉमिक्स का जबकि 10वीं के छात्रों को मैथ का पेपर दुबारा देना होगा….तारीखों की घोषणा CBSE वेबसाइट पर एक हफ्ते के अन्दर की जाएगी…. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक 25 लोगों से पूछताछ की है साथ ही 8 से ज्यादा संदिग्ध स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है ….. वहीं कांग्रेस ने मोदी सरकार को ‘पेपर लीक सरकार’ का करार दिया है….. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ”पहले, SSC पेपर लीक ने 2 करोड़ नौजवानों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगाया और अब CBSE दसवीं और बारहवीं का पेपर हुआ लीक….लाखों युवाओं का भविष्य अधर में लटका दिया है ….सुरेजवाला ने मोदी सरकार पर तंज करते हुए लिखा शिक्षा माफ़िया के व्यारे-नारे…. युवा फिर रहें मारे-मारे….मोदी जी जवाब दें कि कब तक देश के भविष्य़ कहे जाने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहेगा …..आपको बता दें कि एसएससी पेपर लीक के खिलाफ छात्रों का लगातार प्रदर्शन जारी है….छात्र CBI जांच की मांग को लेकर देशभर के कई हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं.. वहीं सीबीएसई पेपर लीक मामले ने सरकार की मुश्किलों और बढ़ा दिया है ..