01/03/2019/हरियाणा/बोर्ड अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह ने बताया कि प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट लाना जरूरी है। साथ ही उस पर स्कूल ड्रेस में फोटो लगाने के बाद इसे सत्यापित भी कराना होगा। परीक्षार्थियों को स्कूल की यूनिफॉर्म में ही केंद्र जाना होगा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं सात मार्च से शुरू होंगी। वरिष्ठ माध्यमिक की मुख्य परीक्षाएं दो मार्च को अंग्रेजी विषय से शुरू होगी। सीबीएसई की परीक्षाएं तीन अप्रैल तक चलेंगी। माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक दोनों ही कक्षाओं के छात्र पहली परीक्षा अंग्रेजी विषय की देंगे। परीक्षाएं 30 मार्च तक जारी रहेंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं दोपहर की पाली में 12:30 से शाम 03:30 बजे तक एक ही सत्र में आयोजित की जाएंगी। परीक्षार्थियों को स्कूल की यूनिफॉर्म में ही केंद्र जाना होगा। प्रवेश द्वार पर चेकिंग के दौरान प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र की भी जांच होगी। इसके लिए हरियाणा बोर्ड ने आधार कार्ड, स्कूल का पहचान पत्र या फिर कोई भी दूसरा पहचान पत्र साथ लाने के निर्देश दिए हैं।
