गाजियाबाद:आज तड़के 4 बजे डॉक्टरों ने इस बात की जानकारी दी.पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. उन्होंने अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ के विरोध में पुलिस को तहरीर दी थी.सोमवार देर रात स्कूटी सवार बदमाशों ने पत्रकार विक्रम जोशी को बदमाशों ने सरेराह उनकी बेटियों के सामने ही सिर में गोली मार दी थी.
सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए पत्रकार को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत नौ लोगों को को गिरफ्तार किया है, वहीं चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सस्पेंड कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि विजयनगर बाईपास निवासी विक्रम जोशी एक समाचार पत्र से जुड़े हैं। सोमवार रात वह माता कॉलोनी निवासी अपनी बहन के घर गए थे। रात करीब 10:30 बजे बहन के घर से निकलते समय तीन स्कूटी पर आए छह बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया।बीती रात सूचना पर एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। परिजनों का आरोप है कि पत्रकार की रिश्तेदारी में एक लड़की से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है।सिर में गोली लगने से विक्रम जोशी लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए।बताया जा रहा है कि एक बदमाश ने हत्या की नीयत से उन पर गोली चला दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।