प्रियंका शर्मा / ग़ाज़ियाबाद / थाना विजयनगर पुलिस ने अपनी ही पत्नी से धोखाधडी के आरोप में उसके ही पति गुलशन कुमार पुत्र राम प्रकाश नि0 आई ईन पैराडाइज ब्लॉक बी म0 न0 411-राजनगर थाना कविनगर को गिरफ्तार किया है गौरतलव है की पूर्व में आरोपी की पत्नी रंजनी थापर ने अपने ही पति पर अपनी जगह पर किसी और फोटो लगाकर प्रोपटी बेचने का आरोप लगाया था जिस पर थाना विजय नगर प्रभारी नरेश कुमार सिंह के नेत्तर्व में उ0 नि0 शेषम सिंह ने मय टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी गुलशन कुमार को कचहरी के निकट पार्किंग से गिरफ्तार किया पुलिस ने अभियुक्त को धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्जकर न्यायलय के समक्ष पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है–
