18/03/018/राजस्थान / शनिवार सुबह लोसल थाना इलाके के शाहपुरा गांव में पति ने पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी। बात सिर्फ इतनी सी थी कि पत्नी ने मायके जाने की बात कही। इसी बात से गुस्साए पति ने फावड़े से पत्नी के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पत्नी का शव लहुलुहान अवस्था में कमरे में पड़ा हुआ था। अभी महिला की 6 महीने की छोटी बच्ची भी है। जो अपनी मां के शव के पास ही रो रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। लोसल थाने के थानाधिकारी अभय सिंह का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शंकर है। वह मध्यप्रदेश के अशोक नगर के सैमई गांव का रहने वाला है और शाहपुरा में किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था। वह शाहपुरा में मजदूरी करता है। पत्नी मायके जाना चाहती थी जिसके चलते दोनों के बीच कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने पति को थप्पड़ मार दिया। इसी बात से गुस्साए पति ने अपना फावड़ा लिया और लगातार पत्नी पर वार करता चला गया। अधिक खून बहने के कारण पत्नी ने दम तोड़ दिया।साथ ही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिवार वालों को सौंप दिया है। सीकर ग्रामीण सीओ अयूब खान ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की।
