28/12/2018/गाजियाबाद के कोतवाली घंटाघर के हिंडन विहार इलाके में एक महिला पर अपने पति के ऊपर तेजाब फेंकने का आरोप लगा है ।घायल युवक दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है ।जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है। कि बीते कुछ समय से उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। जिसके चलते उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी ।आरोप है कि बृहस्पति वार को महिला हिंडन विहार पहुंची जहां पति पत्नी के बीच फिर से झगड़ा हो गया। आरोप है कि इस दौरान महिला बाथरूम में गई । वहां रखी तेजाब की बोतल ले आई इसके बाद महिला ने पति पर तेजाब फेंक दिया ।जिसकी वजह से पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पीड़ित के परिजनों ने पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
