8/11/2016/ग्रेटर नोएडा। गामा-2 सेक्टर लापता सॉफ्टवेयर इंजीनियर 10 दिनों बाद भोपाल में मिला है। पुलिस का कहना है कि वह पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर वह घर छोड़कर चला गया था। पत्नी ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि इंजीनियर पति के साथ उसकी पत्नी मारपीट करती थी। इससे वह परेशान होकर अपने दोस्तों पास भोपाल चला गया था। पुलिस उसे ग्रेटर नोएडा लाने के लिए भोपाल गई है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पानीपत निवासी एक व्यक्ति नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वह ग्रेटर नोएडा के गामा-2 सेक्टर में परिवार रहते थे। दिवाली से दो दिन पहले वह संदिग्ध हालत में घर से लापता हो गए। उनकी पत्नी ने दूसरे दिन कासना कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने महिला से फैमिली विवाद के बारे में भी पूछा, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। महिला का कहना था कि उनके पति शाम को घर से निकले और नहीं लौटे। महिला ने अपहरण की आशंका भी जताई थी। पुलिस ने इंजीनियर के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लेकर जांच में जुट गई।