23/09/2016ग्रेटर नोएडा। देवला में दो दिन पहले हुई विवाहिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति को अरेस्ट कर लिया है। मृतका के परिजनों ने पति सहित ससुरालियों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूरजपुर कोतवाली के इंचार्ज प्रवीण यादव ने बताया कि फर्रूखाबाद निवासी निशा की शादी 2012 में सत्यभान के साथ हुई थी। 19 सितंबर की रात निशा संदिग्ध हालत में घर में ही मृत मिली थी। परिजनों ने पति समेत ससुरालियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने पीट-पीट कर हत्या की है। आरोप है कि पति दो लाख रुपये की डिमांड कर रहा था। इंचार्ज का कहना है कि आरोपी को देवला से अरेस्ट कर लिया गया है। जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।