22/3/2019/ बुलंदशहर/ नितिन / सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी और अपने चचेरे भाई को गोली मार दी। बुलंदशहर के देहात कोतवाली क्षेत्र के गुठावली गांव में यह घटना हुई है। दरअसल, आरोपी की पत्नी और उसका चचेरा भाई होली खेल रहे थे, इससे नाराज होकर उसने दोनों को गोली मार दी। बताया गया है कि आरोपी पति पत्नी के चरित्र पर शक करता था। आरोपी चचेरे भाई और पत्नी के बीच अवैध संबंध बताता था। एसएसपी समेत भारी पुलिसबल मौके पर है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चचेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई, घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी की हालत नाजुक है।
