2/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। बल्लूखेडा गांव में करीब 4 दिन पहले हुई दहेज हत्या के मामले में दनकौर पुलिस ने आरोपी पति समेत 8 आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को नामजद केस दर्ज कर लिया है। रबपुरा कोतवाली के मौहम्मदपुर गांव निवासी अगपाल सिंह का आरोप है कि बीते मंगलवार की रात दहेज में कार नही देने पर उनकी बेटी सोनिया को ससुरालियों ने जबरन जहर पिला दिया था। जिसकी बाद में मौत हो गई थी। इस बारे में दनकौर एसओ एसपी सिंह का कहना है कि आरोपी पति नरेश और उनके परिवार के कुवंरपाल, मनसुख, संतराम और 4 महिलाओं समेत 8 आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
