15/10/2016/ग्रेटर नोएडा। एक महिला ने बेटी के पति समेत तीन लोगों पर बेटी को पीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। दनकौर पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दनकौर सिटी के पीरवाला मोहल्ला निवासी रोशनी देवी ने बताया कि करीब 9 साल पहले उसने अपनी बेटी पुष्पा की शादी दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी संजय के साथ की थी। जिस पर तीन बच्चे हैं। आरोप है कि उसकी बेटी का पति उसकी बेटी को आए दिन पीटता रहता है। पीड़ित परिवार का कहना है कि बीते 11 अक्टूबर को उनकी बेटी को उसके पति ने अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ डंडों से पीट कर घायल कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर पीड़ित मायके वाले अपनी बेटी को दनकौर ले आए। दनकौर पुलिस ने आरोपी पति संजय समेत उसके परिवार के 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।