गाजियाबाद / कविनगर इलाके में पंचायत में गोली चली है । जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी और ससुर को निशाना बनाया है। मामला बम्हेटा इलाके का है। जहां पर एक फार्म हाउस में एक पंचायत चल रही थी। जिसके दौरान पति ने खौफनाक कदम उठा दिया। दरअसल कपिल नाम के युवक का अपनी पत्नी से कुछ समय पहले से घरेलू विवाद चल रहा था। जिसके चलते शुक्रवार को इलाके के एक फार्म हाउस में पंचायत बुलाई गई थी। कपिल पर आरोप है कि वह अपना बेटा लेकर भाग गया था। पति पत्नी के विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी। लेकिन पंचायत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया, कि पति कपिल ने पत्नी और ससुर को गोली मार दी। घायल हालत में ससुर और पत्नी दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बच्चा फिलहाल आरोपी के पास ही है जिसे लेकर आरोपी फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और डर इस बात का है कि बच्चे को कोई नुकसान ना पहुंचा दें।