22/02/2019/ग्रेटर नोेएडा/एक विधवा महिला को ग्रेटर नोेएडा के जारचा के दादरी के ओमीक्रॉन टू सेक्टर में 25 दिन तक बंधक बनाकर नंदोई व देवर द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला ने किसी तरह छत पर छुपकर उसने पड़ोसियों की मदद से बंधक बनाकर रखने वाली की जगह की सूचना अपने पिता से दी। शाम चार बजे पिता व दो जीजा मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से महिला को नंदोई व देवर क़ब्ज़े से बहार निकला। महिला के पिता ने सास, ननद, नंदोई, देवर सहित चार के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, पिता का आरोप है कि दामाद की मौत के बाद ससुराल के लोग जबरदस्ती बेटी को ओमीक्रॉन टू के एक ब्लॉक के मकान पर ले गए। देवर व नंदोई बेटी को बंधक बनाकर नशे की गोली खिलाकर दुष्कर्म करते रहे। विरोध करने पर उसे पीटते रहे। सास व ननद भी आरोपियों का साथ देती रहे।
