24 Oct 2018 बनारस /पटाखों में धमाका होने से बनारस में धमाका मची अफरातफरी, दर्दनाक मंजर बुधवार को तेज धमाके से अफरातफरी मच गई। धमाके के बाद खौफनाक मंजर को जिसने भी देखा सहम गया।वहीं पर चीख-पुकार मची हुई है। बनारस के लहरतारा स्थित फ्लाईओवर के नीचे घर है। रिंकू नामक युवक पटाखा बेचने का काम करता है। बुधवार आज की दोपहर को उसके घर की पहली मंजिल पर पटाखों में धमाका हुआ ।
