26/10/2016/नोएडा। इस दिवाली नोएडा समेत एनसीआर के कई पंडित डॉलर में पूजा कराएंगे। लंदन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, दुबई व यूएसए में रहने वाले भारतीयों के लिए यहां के पंडित ऑनलाइन दिवाली पूजा कराने की तैयारी में जुट गए है। इसके लिए अब तक यहां के करीब 125 पंडितों की ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है।
ऑनलाइन पोर्टल हैलो पंडित जी डॉट कॉम के फाउंडर व सीईओ चंद्र शेखर सिंह बताते है कि इस दिवाली पूजा के लिए लंदन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, दुबई व यूएसए समेत अन्य देशों से अब तक करीब 125 ई-पंडित की बुकिंग हो चुकी है। ऑनलाइन पूजा कराने वाले ऐसे पंडित को विदेश में रह रहे भारतीयों से 101 डॉलर, 151 डॉलर व 251 डॉलर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए पूजा कराई जाती है। ऑनलाइन पूजा के लिए ई-पंडित के अलावा विदेश में रहने वाले भारतीय दिवाली किट की भी बुकिंग करा रहे है। उनका कहना है कि लंदन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, दुबई व यूएसए से अब तक करीब 1200 दिवाली किट की बुकिंग हो चुकी है। दिवाली किट की बुकिंग 365 रुपए से लेकर 899 रुपए तक की हो रही है। चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि विदेश में रहने वाले भारतीय अपने रिश्तेदारों व जानकारों के जरीए पूजा सामग्री अपने पास मंगा रहे है। उनके पोर्टल पर एस्ट्रोलॉजी व वास्तु की सेवा शुरू की गई है। इस सेवा के जरीए जाने-माने ज्योतिष वास्तु और एस्ट्रोलॉजी पर लोगों को बेहतर उपाय बता रहे है।
चंद्र शेखर सिंह का कहना है कि आमतौर पर अधिकांश ज्योतिष लोगों को तरह-तरह का डर दिखाकर मोटी कमाई करते है। साथ ही उनके द्वारा बताए गए उपाय भी काफी महंगे होते है। वहीं उनके पोर्टल के जरीए लोगों को जो उपाय बताए जा रहे है, वे 500 रुपए के अंदर ही है। इसके लिए लोगों को मोटी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि दिवाली पूजा के लिए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अच्छे पंडित नहीं को खोजने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार ऐसा होता है कि अच्छे पंडित मिल भी जाते है, लेकिन वे शुभ मुर्हत पर पूजा कराने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते। ऐसे में दिवाली पूजा के लिए दिल्ली-एनसीआर के लोग उनके पोर्टल पर पंडित की बुकिंग कर रहे है।