15-1-2019/ नोएडा/ सोमवार को पश्चिम बंगाल और नोएडा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दबोच लिया । नामी कंपनियों में नौकरी का झांसा देकर पश्चिमी बंगाल के युवाओं से ₹7200000 की ठगी करने में 4 साइबर ठगों को पकड़ लिया । और आरोपियों की पहचान अभियुक्त के नाम सुनील भाटी निवासी सलारपुर नितिन रावत निवासी सेक्टर 55 अभिषेक गुप्ता और निशांत त्रिपाठी निवासी के रूप में हुए । थाना फेस टू के एसएसओ आजाद सिंह तोमर ने बताया कि आरोपित साइन डॉट कॉम से डाटा चुराकर बेरोजगारों को फोन करते थे। और फिर कंपनियों मैं नौकरी का झांसा देकर उनसे प्रोसेस फीस के नाम पर लाखों रुपए की ठगी लेते थे।
