28/11/2016 / ग्रेटर नोएडा। नोटबंदी के चलते इलाके के सब्जी विक्रेता काफी परेशान है। उनका कहना है कि जिस दिन से नोटबंदी हुई है। उस दिन से उनकी बिक्री काफी कम हो गई है। दनकौर में सब्जी बेचने वाले मोहम्मद आसिफ ने बताया कि नोटबंदी से पहले रोजाना उनकी करीब 4 हजार रुपए की बिक्री हो जाती थी। लेकिन अब उसकी करीब 1हजार की ही बिक्री होती है। जिसके चलते उनको आर्थिक परेशानी से जूझना पड रहा है। उनका कहना है कि उनकी दुकान पर लोग पुराने ही नोट लेकर आते है। जिनको वो लेते नही है। जिसके कारण उनकी बिक्री काफी कम हो रही है। उनका कहना है कि पीएम के इस कदम से वह खुश है। लेकिन दुकानदारी के काफी कम चलने से परेशान भी है। दनकौर सिटी में ठेली पर सब्जी बेचने वाले मूलाराम ने बताया कि नोटबंदी के चलते उनकी सब्जी की बिक्री कम हो गई है। जिन्होंने भी पीएम की नोटबंदी की पहल को समाजहित में बताया है।
