20/11/2016 / नोएडा। समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की टीम शनिवार को सेक्टर-51 और होशियारपुर में नोटबंदी से परेशान लोगों की मदद के लिए आगे आए। पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में यूथ ब्रिगेड की युवा टीम ने होशियारपुर और सेक्टर-51 स्थित बैंको में सुबह से लाइन में खड़े लोगो और बैंक स्टाफ को पानी, फ्रूटी और बिस्किट बांटकर उन्हें राहत देने का प्रयास किया।
डॉ. आश्रय गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले के बाद आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक में सुबह से लाइन में खड़ी जनता को राहत देने के लिए यूथ ब्रिगेड की टीम द्वारा पानी, फ्रूटी व बिस्किट बांटे गए। साथ ही यूथ ब्रिगेड की टीम द्वारा बैंक के फार्म भरने में परेशान हो रहे लोगों की मदद की गई। उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल्दबाजी में लिए गए नोटबंदी के फैसले से आम जनता को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो को अपना काम-धंधा व ड्यूटी छोड़ कर घर चलाने के लिए नोट बदलने के लिए बैंक के बाहर सुबह से लाइन में लगना पड़ रहा है। नोटबंदी के फैसले के बाद सबसे बड़ी चुनौती बैंक के स्टाफ की है। लोगों को राहत देने के लिए बैंककर्मी लगातार काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि यूथ ब्रिगेड की टीम इसी प्रकार आगे भी सभी बैंक में जाकर लोगों की मदद करती रहेगी। इस अवसर पर योगराज चौहान, राहुल यादव, रोहित चौहान, संजय यादव, अनिल चौहान, दुष्यंत, अर्जुन, रविंदर, लाला, बृजेश यादव, महेंद्र, पंजियार, मोनू खरी, कुलदीप, नेत्रपाल अवाना, कुलदीप भाटी, अजित विश्वास और दीपक कजनिया समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।