6/12/2016 / नोएडा। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 500 व 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने के फैसले का जहां कांग्रेस व सपा समेत सभी राजनीतिक पार्टिया समर्थन कर रही है। वहीं इस फैसले के बाद फैली अव्यवस्था से जनता की हो रही परेशानियों को देख सड़क से लेकर संसद तक सभी राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में सपा, कांग्रेस व माकपा नोटबंदी के फैसले से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए लगातार विरोध कर रहे है।
यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक नोटबंदी के फैसले के बाद फैली अव्यवस्था से आम जनता को हो रही परेशानियों को चुनावी मुद्दा बना चुकी है। हाल ही में सपा महानगर कमेटी की बैठक में नोटबंदी का मुद्दा छाया रहा। विस चुनाव में नोटबंदी के मुद्दे को सभी राजनीतिक पार्टियां भुनाना चाहती है। यहीं कारण है कि सपा और कांग्रेस महानगर कमेटी के पदाधिकारियों ने पहले नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद अब उनकी प्रत्येक सभा व बैठक में नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानी पर चर्चा शुरू हो गई है।
सपा महानगर अध्यक्ष राकेश यादव का कहना है कि केंद्र सरकार की तरफ से नोटबंदी का लिया गया फैसला बिना तैयारी किए लिया गया है। जिससे आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस फैसले से सबसे अधिक किसान, मजदूर, व्यापारी और शहर के उद्यमी प्रभावित हो रहे है। समाजवादी पार्टी नोटबंदी के फैसले के विरोध में नहीं है। बल्कि इस फैसले के बाद फैली अव्यवस्था से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए विरोध किया जा रहा है।
कांग्रेस महानगर कमेटी के अध्यक्ष मुकेश यादव का कहना है कि केंद्र सरकार का नोटबंदी का फैसला जल्दबाजी में लिया गया फैसला है। नोटबंदी के फैसले से पहले पर्याप्त तैयारी न किए जाने से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपना काम धंधा छोड़कर दिनभर बैंक व एटीएम की कतार में खड़े रह रहे है, लेकिन बैंक व एटीएम में पर्याप्त करेंसी न होने के कारण उन्हें अपने रुपए ही नहीं मिल रहे हैं। नोटबंदी से फैली अव्यवस्था का आलम यह है कि अपने रुपए लेने के लिए बैंक व एटीएम की कतार में खड़े कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार अपनी वाहवाही लूटने में लगी है। नोटबंदी का समर्थन और विरोध दौर शुरू पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी के फैसले को एक तरफ भाजपा नेता आतंकवाद, हवाला, ड्रग तस्करी, नकली करेंसी व भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया गया साहसिक कदम बता रहे है। साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शहर में बाइक रैली निकालकर लोगों को नोटबंदी से होने वाले फायदे के प्रति जागरूक कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी नेता शहर में जन आक्रोश रैली निकालकर केंद्र की भाजपा सरकार से नोटबंदी के फैसले के बाद फैली अव्यवस्था को जल्द से जल्द दूर करने की मांग कर रहे है। साथ ही उन लोगों को शहीद का दर्जा देकर मुआबजे की मांग कर रहे है जिनकी मौत बैंक व एटीएम की कतार में खड़े होने के कारण हुई है।