12/12/2016 / नोएडा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी को लेकर तीन दिन बाद खुले बैंकों के हालात जानने के लिए मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के कस्बा दादरी पहुंचे। यहां उन्होंने एटीएम के हालात जाने। साथ ही लोगों से नोटबंदी को लेकर उनकी परेशानी जानने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने केन्द्र सरकार की कैशलेस सोसायटी के प्रचार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज किसी के पास पैसे ही नहीं है। लोग वैसे ही कैशलेस हो चुके हैं। राहुल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री कैशलेस सोसायटी की बात कर रहे हैं लेकिन सोसायटी तो पहले ही कैशलेस हो चुकी है। उन्होंने कहा कि, मोदी जी कैशलेस तो आपने बना दिया, किसी के पास कैश तो है ही नहीं। पूरी दुनिया रो रही है। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जो ईमानदार लोग है उन सब को लाइन में खड़ा कर दिया। पीएम मोदी ने आठ नवंबर को गरीबों के खिलाफ जंग छेड़ दी।
राहुल ने एटीएम के बाहर लाइन में खड़े लोगों से पूछा कि, क्या कोई अमीर व्यक्ति आपको लाइन में खड़ा दिखाई दे रहा है। समय दर समय प्रधानमंत्री के बयान बदल रहे हैं। पहले वे कह रहे थे कि यह कालेधन से लड़ाई है, फिर आतंकवाद से और अब कैशलेस सोसायटी बात कर रहे हैं। जब कैशलेस दुनिया आएगी किसान को पता नहीं लगेगा पांच प्रतिशत पैसा सीधा बड़े उद्योगपति की जेब में जाएगा। उन्होंने कहा कि आपको मिल रहे हैं 2000 रुपए। और जो भी चोर 50-100 करोड़ निकालना चाहता है वो बैंक के पीछे से निकाल रहा है। कुछ कारोबारियों ने आठ लाख करोड़ रुपए बैंकों से लोन ले लिया। अब वे यह पैसा चुका नहीं रहे है। प्रधानमंत्री उनसे काला धन वापस नहीं ला सकते क्योंकि वे उनका प्रचार करते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री ने आपको बैंक के सामने लाइन में लगाया है।
नवीं अनाज मंड़ी दादरी में राहुल ने कहा कि, कर्नाटक में भाजपा का नेता 500 करोड़ की शादी करवाता है। ये पैसा कहां से आया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 50 दिन में समस्या दूर होने के दावे पर राहुल बोले कि ये 50 दिन में ठीक नहीं होगा। इसका नुकसान हिंदुस्तान को कई साल तक भुगतना पड़ेगा। जैसे राजा होता है ना, जो सिर्फ बोलना चाहता है। वैसे ही हमारे प्रधानमंत्री हैं वो बस बोलना चाहते हैं। दादरी नवी अनाज मंडी में राहुल गांधी ने वहां मौलूद लोगों की शिकायतें भी सुनीं। इस दौरान लोगों ने बताया कि वे बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पैसे नहीं मिल रहे हैं।
ऐसे डिमोनेटाइजेशन का क्या फायदा
वहीं सरकार के पूर्व अधिकारी ने राहुल गांधी को बताया कि मैं पिछले साल रिटायर हुआ था। मेरी पेंशन बैंक में आती है। पिछले दिनों से मैं सिर्फ बैंकों के चक्कर ही काट रहा हूं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अगर देश की जनता परेशान हो रही है तो ऐसे डिमोनेटाजेशन का क्या फायदा। उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि मेरे जैसे कई पेंशनधारी लोग हैं जो इस डिमोनेटाइजेशन के शिकार हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई राहत नहीं मिल रही है।
नवीं अनाज मंड़ी दादरी में राहुल ने कहा कि, कर्नाटक में भाजपा का नेता 500 करोड़ की शादी करवाता है। ये पैसा कहां से आया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 50 दिन में समस्या दूर होने के दावे पर राहुल बोले कि ये 50 दिन में ठीक नहीं होगा। इसका नुकसान हिंदुस्तान को कई साल तक भुगतना पड़ेगा। जैसे राजा होता है ना, जो सिर्फ बोलना चाहता है। वैसे ही हमारे प्रधानमंत्री हैं वो बस बोलना चाहते हैं। दादरी नवी अनाज मंडी में राहुल गांधी ने वहां मौलूद लोगों की शिकायतें भी सुनीं। इस दौरान लोगों ने बताया कि वे बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पैसे नहीं मिल रहे हैं।
ऐसे डिमोनेटाइजेशन का क्या फायदा
वहीं सरकार के पूर्व अधिकारी ने राहुल गांधी को बताया कि मैं पिछले साल रिटायर हुआ था। मेरी पेंशन बैंक में आती है। पिछले दिनों से मैं सिर्फ बैंकों के चक्कर ही काट रहा हूं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अगर देश की जनता परेशान हो रही है तो ऐसे डिमोनेटाजेशन का क्या फायदा। उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि मेरे जैसे कई पेंशनधारी लोग हैं जो इस डिमोनेटाइजेशन के शिकार हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई राहत नहीं मिल रही है।