29/11/2016 / नोएडा। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 500 व 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने के फैसले के बाद आम जनता को हाे रही दिक्कतों के विरोध में सोमवार को जिला युवा कांग्रेस कमेटी की तरफ से जन आक्रोश मार्च निकाला गया। जिलाध्यक्ष दीपक चोटीवाला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सेक्टर-18 से ‘थाली बजाओ मोदी जगाओ जन आक्रोश मार्च’ निकालकर अट्टापीर चौराहे पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।
पूर्व मंत्री व गौतमबुद्धनगर जिले के प्रभारी सतीश शर्मा ने कहा कि युवाओं अपना जोश और जलवा कायम रहना चाहिए। जन आक्रोश मार्च में युवाओं को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीपक चोटीवाला ने कहा कि देश कोई ड्रामा कंपनी नहीं है और ना ही इस देश का आम आदमी किसी ड्रामा कंपनी का कलाकार। इसलिए प्रधानमंत्री को सोचना चाहिए कि दुनिया की अग्रिम पंक्ति में देश कैसे खड़ा हो। यहां तो पूरे देश को पीएम मोदी ने दुनिया में हंसी का पात्र बना दिया है।
उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि तार्किक रूप से हम सबको इस सरकार का सार्वजानिक स्थानों पर होने वाली चर्चाओं में भांडा फोड़ करना है। क्योंकि भावनाओं में बहकर घर बैठ जाने से न समाज का भला होगा और न देश का। इसलिए ऐसी ताक़तों के खिलाफ संघर्ष करना ही होगा। जन आक्रोश मार्च को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव विदित चौधरी और नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने भी संबोधित किया।
जन आक्रोश मार्च में एमएल वर्मा, विदित चौधरी, पुरुषोत्तम नागर, नरेंद्र यादव, योगेंद्र सिंह योगी, ओमवीर यादव, राजू नागर, लाला नागर, पिंटू यादव, संदीप वेदपुरिया, महकार तंवर, फिरोज शाह, सूरज धामा, मंजीत गिल, सचिन चौगानपुरिया, रूपेश भाटी, रकम भाटी, संजय नागर, संजीव नागर, सचिन भाटी, फरहान खान, संदीप भाटी, मोहित भाटी एडवोकेट, साधु खोदना, जगपाल चौहान, विनीत नागर, सुरेंद्र यादव, राहुल नागर,कुलदीप सिंह,अजय यादव,कपिल भाटी,बेगराज धामा,भोजवीर आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।