4/11/206/नोएडा। शहर में आज नहाय खाय के साथ छठ पूजा शुरू हो रहा है। इसके लिए महिलाओं ने पूरी तैयारी कर ली है। व्रती महिलाएं गुड़ से सवा के चावलों की खीर तैयार करेंगी। स्नान के बाद श्रंगार करेंगी। छठ पर्व पर व्रत के लिए तैयारी स्वरूप बाल खूले छोड़ देगी। इसके साथ ही शनिवार को खरना होगा।
छठ पर्व के शुभारंभ पर प्रवासी महासंघ द्वारा दिल्ली एनसीआर में सबसे बड़े स्तर पर रंगारंग भोजपुरी गानों की प्रस्तुति होगी। भोजपूरी गायिका मालिनी अवस्थी प्रस्तुति देंगी। इसके अलावा देवी व केशारी लाल यादव भोजपुरी गाने प्रस्तुत करेंगे। उन्हें सुनने के लिए दिल्ली एनसीआर से डेढ़ लाख से अधिक सं या में लोगों के आने की उ मीद है। इसके लिए समिति द्वारा भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। लोगों का प्रवेश गेट नंबर 6 व 7 से होगा। जबकि वीवीआईपी और वीआईपी का प्रवेश गेट नंबर एक से प्रवेश होगा। सुरक्षा के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।
महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि शाम सात बजे से भोजपुरी गाने प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके लिए लोगों के बैठने के लिए भी 15 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई गई है। इसके आलवा वीआईपी और वीवीआईपी के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
-डिजाइनर सूप व डलिया से सजे हैं बाजार
छठ पूजा में सूर्य देव को अघ्र्य देने के लिए डिजाइनर सूप और डलिया बाजार में आ गई है। गोटे और सितारों से सजी सूप और डलिया देखने में भी काफी खूबसूरत है। इनकी की कीमत भी साइज के अनुसार पचास रुपये से लेकर तीन सौ रुपये तक है। सेक्टर 5 हरौला मार्केट में सूप और डलिया को रंगीन और चटकीला बनाकर बेचा जा रहा है। छठ पूजा के लिए अट्टा व भंगेल मार्केट समेत कई सेक्टरों में अस्थाई दुकानें लगी है। सूप व डलिया को चुनरी के साथ गोटे और सितारों से सजाया गया है। दौरा भी कई रंग में रंगा गया है। डिजाइनर दौरा बाजार में डेढ़ सौ रुपये से लेकर साढ़े चार सौ रुपये तक बिक रहा है। जब कि विगत वर्ष इसकी कीमत सौ रुपये से लेकर तीन सौ रुपये तक थी। सेक्टर 5 के एक दुकानदार रोहित तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष से इस बार विभिन्न सामानों के मूल्य में महज दस प्रतिशत की बढ़ौती हुई है। इस अवसर पर बाजार में गेहूं, पिसे चावल, केला, संतरा, सेव, सरीफा, गन्ना, नारियल, अदरक, मूली, सिंघाड़ा, शकरकंद, मिठाई, लौंग, इलाइची व पान आदि की भी बाजार में खूब मांग हो रही है।