नोएडा स्टेडियम में नहीं डर सिक्योरिटी और अधिकारियों का
नोएडा - नोएडा स्टेडियम में लगाए गए बोर्ड में अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि धुम्रपान,मदिरापान, गुटका तंबाकू इत्यादि का सेवन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है और किसी भी व्यक्ति को सेवन करते हुए पकड़े जाने पर ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा। लेकिन स्टेडियम के ही कर्मचारी बिजली घर मैं काम करने वाले विपिन को गुटखा खाते हुए पकड़ा गया पूछे जाने पर विपिन ने कहा कि "किसकी हिम्मत है जो मुझे रोकेगा मैं यहां काम करता हूं मेरा अधिकार है' उसका कहना ये भी था कि गुटखा खाने से किस किसको रोकेंगे यहां पर अधिकारी।कर्मचारी की बातों से ऐसा…
नोएडा – नोएडा स्टेडियम में लगाए गए बोर्ड में अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि धुम्रपान,मदिरापान, गुटका तंबाकू इत्यादि का सेवन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है और किसी भी व्यक्ति को सेवन करते हुए पकड़े जाने पर ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा। लेकिन स्टेडियम के ही कर्मचारी बिजली घर मैं काम करने वाले विपिन को गुटखा खाते हुए पकड़ा गया पूछे जाने पर विपिन ने कहा कि “किसकी हिम्मत है जो मुझे रोकेगा मैं यहां काम करता हूं मेरा अधिकार है’ उसका कहना ये भी था कि गुटखा खाने से किस किसको रोकेंगे यहां पर अधिकारी।कर्मचारी की बातों से ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारियों द्वारा चलाई गई मुहिम में उन्हीं के ही स्टाफ के लोग इस मुहिम को विपुल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ सेक्टर 30 जिला अस्पताल के परिसर में तंबाकू खाने पर शुक्रवार को कई लोगो पर 200-200 का जुर्माना लगाया। जुर्माना लगाए गए व्यक्ति को किसी बीमारी की शिकायत थी।चीफ फार्मासिस्ट आलोक पाडेय ने बताया कि अस्पताल में नशिली उत्पादन का सेवन करना निषेध है। पिछले दिनों चलाये गए अभियान में इसके तहत लोगो पर करीब 14 हज़ार का जुर्माना लगाया गया हैं। इसके बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है।
नोएडा स्टेडियम में नहीं डर सिक्योरिटी और अधिकारियों का
नोएडा - नोएडा स्टेडियम में लगाए गए बोर्ड में अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि धुम्रपान,मदिरापान, गुटका तंबाकू इत्यादि का सेवन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है और किसी भी व्यक्ति को सेवन करते हुए पकड़े जाने पर ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा। लेकिन स्टेडियम के ही कर्मचारी बिजली घर मैं काम करने वाले विपिन को गुटखा खाते हुए पकड़ा गया पूछे जाने पर विपिन ने कहा कि "किसकी हिम्मत है जो मुझे रोकेगा मैं यहां काम करता हूं मेरा अधिकार है' उसका कहना ये भी था कि गुटखा खाने से किस किसको रोकेंगे यहां पर अधिकारी।कर्मचारी की बातों से ऐसा…