5/10/2016/नोएडा। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से आगामी 9 अक्टूबर को कांशीराम के 10वे परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लखनऊ के कांशीराम स्मारक स्थल पर आयोजित भावभीनी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नोएडा से करीब 10 हजार बसपा कार्यकर्ता पहुंचेंगे। नोएडा विधान सभा के प्रत्याशी पं. रविकांत मिश्रा ने बताया कि कांशीराम के 10वे परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यकम में शामिल होने के लिए नोएडा से करीब 9000 से 10 हजार कार्यकर्ता लखनऊ जाएंगे। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। सभी कार्यकर्ता 7 व 8 तारीख को बस, निजी वाहनों और ट्रैन में माध्यम से लखनऊ के लिए कूच करेगे।