23/9/017-नोएडा / सेक्टर 65 मैं बृहस्पतिवार देर रात बदमाशों ने एक कैब ड्राइवर और उसके दोस्त को बंधक बनाकर करीब 1 घंटे तक घुमाने के बाद गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन इलाके में छोड़कर कैब लेकर भाग गए कैब ड्राइवर ने इसकी शिकायत पास की चौकी परकी पुलिस चौकी पर बताया की नोएडा पुलिस को इसकी सूचना दें पीड़ितों ने नोएडा पुलिस को शिकायत की मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज करें मामले की छानबीन कर रही है मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार छपरौला ग्रेटर नोएडा के रहने वाले मनोज कुमार अपने कैब को लेकर सेक्टर 65 मैं खड़े हुए थे तभी कुछ बदमाशों ने उन को बंधक बनाकर 1 घंटे तक इधर-उधर घूम आते रहे गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में उनको नीचे उतारकर कैब लेकर भाग गए पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर बदमाशों की छानबीन कर रही है
