13/09/2016/ मॉडल टाउन अंडरपास का ट्रायल 15 अक्टूबर से होगा शुरू
-मॉडल टाउन चौराहे के सीधा गाजियाबाद से जोड़ेगा अंडरपास
नोएडा। अक्टूबर से नोएडा से गाजियाबाद का सफर जाम फ्री हो जाएगा। नोएडा को गाजियाबाद से जोडऩे वाले एनएच-24 पर निर्माणाधीन अंडरपास का काम लगभग पूरा हो चुका है। फिनिशिंग टच के बाद इसे ट्रायल के लिए खोल दिया जाएगा। शहर में बने अन्य अंडरपास की तरह इसका भी औपचारिक उद्घाटन ट्रायल के बाद ही किया जाएगा। अंडरपास के अलावा स्लिप रोड का काम भी पूरा किया जा चुका है। वहीं एलिवेटेड रोड का भी काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही शहर के लोग इसपर सफर कर सकेंगे। इसके निर्माण में करीब 135 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैंं।
मॉडल टाउन चौराहे को जाम फ्री करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने मॉडल टाउन अंडरपास बनाने का निर्णय लिया था। इसे डेढ़ साल में पूरा किया जाना था। इसके लिए विभागीय स्तर से एनओसी मिलने के बाद निर्माण शुरू किया गया। तब इसका बजट करीब 112 करोड़ रुपए था, लेकिन निर्माण के साथ इसका बजट बढ़कर 135 करोड़ रुपए हो गया। 260 मीटर लंबा यह अंडरपास आठ लेन का बनाया गया है। अंडरपास मॉडल टाउन चौराहे को सीधे गाजियाबाद से जोड़ेगा। ऐसे में लोगों को सिग्नल व जाम फ्री ट्रैफिक मिलेगी।
अंडरपास के निर्माण में पुश बैक तकनीक का प्रयोग किया गया है, ताकि एनएच-24 को बंद न किया जाए। पुश बैक तकनीकी के तहत अंडरपास के निर्माण के दौरान एनएच-24 के नीचे ड्रम लगाए गए थे, जो एनएच-24 के यातायात भार को वहन करते रहे। फिलहाल इसका निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। अंडरपास का ट्रायल 15 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारी पूरी की जा चुकी हैंं। बताते चलेंं कि नोएडा से गाजियाबाद आैर गाजियाबाद से नोएडा प्रतिदिन का फुटफाॅल व वाहनों की संख्या करीब 70 हजार से ज्यादा की है। ऐसे में नोएडा व गाजियाबाद दोनों को जाम फ्री ट्रैफिक मिलेगा।