6/5/2019/-साहिबाबाद। नोएडा सेक्टर-62 से इंदिरापुरम आना अब आसान हो गया वाहन चालक सेक्टर-62 से अंडरपास से एनएच पर तो आ जाते थे लेकिन सीआईएसएफ कट तक पहुंचने में ही बीस से तीस मिनट तक का समय लगता था। अब एनएचआई ने एनएच चौड़ीकरण के तहत नई लेन बनाई है। जिसे अभी सीआईएसएफ रोड से कनेक्ट किया गया है। अब नोएडा से आने वाले वाहन चालक अंडरपास से एनएच पर पहुंचकर नई लेन पर उतरकर सीधे सीआईएसएफ रोड पहुंच जाएंगे।गौरतलब है कि नोएडा सेक्टर-62 से इंदिरापुरम की सीआईएसएफ रोड पर आना वाहन चालकों के लिए मुसीबत भरा रहता था । वाहनों का दबाव अधिक होने की वजह से सीआईएसएफ कट से एनएच पर लंबा जाम लग जाता था । उन्हें जाम से निजात मिली है।
