नोएडा/नोएडा सेक्टर 22 में लिटिल एंगल प्ले स्कूल में खसरा रूबेला टीकाकरण किया गया ।खसरा रूबेला बीमारी के संबंध में सरकार ने उठाए कदम वहीं नोएडा सेक्टर 22 के प्ले स्कूलों में भी लगाया जा रहा है। खसरा रूबेला का टीका शुक्रवार को लिटिल एंगल प्ले स्कूल में भी 50 से 60 बच्चों को टीकाकरण किया गया है। खसरा रूबेला बीमारी की जानकारी देने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान। जिसमे खसरा रूबेला बीमारी से बचाव करने के लिए 9 माह से 15 साल के बच्चों के लिए खसरा रूबेला का टीकाकरण किया जा रहा है । इसका अभियान जोरों से चल रहा है । यह टीकाकरण आसपास के सभी सरकारी हॉस्पिटल में उपलब्ध कराया गया है।
