नोएडा / बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा संसद कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष चमन अवाना के नेतृत्व में नोएडा शहर भर युवाओं के 50 यूथ आइकॉन को जिन्होंने विभन्न क्षेत्रों जैसे अध्यापक, खिलाड़ी,डॉक्टर,व्यापारी,योग शिक्षक, समाजसेवी एडवोकेट,छात्र संघ अध्यक्ष,पूर्व अध्यक्ष एवं छात्र नेता,चार्टेड अकाउंटेंट,आदि युवाओं ने यूथ पार्लियामेंट में हिस्सा लेकर एक राष्ट्र एक चुनाव, भारत के विकास की चुनौतियों और अवसर के विषय को लेकर चर्चा की गयी। जिसमे मुख्य अतिथि युवा मोर्चा के यसशवी व ओजस्वी वक्ता आदरणीय सुभाष यदुवंश जी एवं केंद्रीय मंत्री आदरणीय डॉ सत्यपाल सिंह जी व क्षेत्रीय महामंत्री संगठन आदरणीय अजय जी भाईसाहब ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को 2019 लोकसभा चुनावों के लिए कमर कसने के आह्वान किया एवं एक बार पुनः नरेंद्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री का संकल्प लिया। इस मौके पर कार्यक्रम सयोंजक मनोज भड़ाना, धर्मेंद्र चौहान, विपुल शर्मा, चंदन शर्मा ,गोपाल गौड़,डॉ प्रसनजीत मैत्रा, लोकेश यादव,अनुज चौधरी, दिलीप द्विवेदी, भूपेंद्र सैनी, सुमित भाटी, विजय सिंह चंदेल, परवीन झा,राहुल पहलवान,रोहित नागर, परविंदर राघव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
