5/12/2016 / नोएडा। कोतवाली सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला में शनिवार देर शाम नोएडा रोडवेज बस ने एक महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को नजदीक के अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना के समय महिला कम्पनी से घर लौट रही थी। महिला की पहचान माया (45) निवासी लखीमपुर खीरी के रूप में की है। पुलिस के मुताबिक माया सेक्टर-44 छलेरा में परिवार के साथ रहती थी। वह फेज दो स्थित एक कम्पनी में काम करती थी। शनिवार देर शाम को वह कम्पनी से घर लौटते समय किसी काम के बरौला रूक गई। जब वह सडक़ पार कर रही थी तो उसी समय सेक्टर 49 की तरफ नोएडा रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया। इसी बीच बस छोडक़र भाग रहे बस चालक को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस चालक को थाने लेकर गई। आरोपी चालक की पहचान संजय निवासी सातबाग हाथरस के रूप में की है। पुलिस ने महिला का शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। माया के बेटे जितेन्द्र की शिकायत पर पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
