16/03/018/नोएडा / सैक्टर 12 के भावराव विद्यालय में कराटे मास्टर पवन कुमार ने महिलाओ व बेटियों पर आए दिन होते अत्याचार वा छेड़खानी जैसी अपराधो को रोकने के लिए महिलाओं को कराटे परिशिक्षण देना शुरू कर दिया हैं।जिसमे नोएडा की विधायक श्रीमति विमला बाथम ने भी हिस्सा लिया और वहाँ पर मौजूद सभी महिलाओ व बालिकाओ को अपनी आत्मरक्षा के लिए कराटे सिखने के लिए प्रेरित किया श्रीमति विमला बाथम ने बताया की रानी लक्ष्मीबाई ने भी शस्त्र उठाए थे कराटे से सभी महिलाओं का आत्मबल बढ़ेगा । और वे सभी अपने को स्वतंत्र व सुरक्षित महसूस करेगी महिलाओं के खिलाफ अपराधों के अलावा उनको छेड़छाड़ करने वालों पर तेजी से वार करने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया कराटे मास्टर पवन कुमार ने महिलाओ को सिखाया कि वह अपने इस्तेमाल की चीजों को हथियार के तौर पर कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
