6/6/2016/नोएडा । के बदमाशों का खुले आम बेखोफ घूम रहे हैऔर पुलिस का डर बिलकुल खत्म हो गया है। नोएडा के सेक्टर -128 सुल्तानपुर गाव का है जहां पर बीती रात बाइक सवार अज्ञात बदमाशो ने घर में घुसकर अतुल त्यागी नाम के व्यक्ति पर ताबडतोड़ फायरिंग कर दी जिसमे अतुल त्यागी घायल हो गए ।
वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से रफू चकर हो गए । वही घायल अतुल को गंभीर हालत में नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था नोएडा के एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। इस मामले में घायल अतुल के पिता का कहना है की मोदीनगर में 18 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिसमे सतीश नाम का व्यक्ति उसको अपनी जमीन बताता है और उस जमीन के सारे कागज हमारे पास में है कल आरोपी सतीश के साथ एक युवक और था जो की बाइक पर सवार थे और घर में घुसकर अतुल को गोली मार दी।