30/9/2016/‘पंक्चर मैन’ की पहल से पंक्चर बनाने वालों को मिलेगा बेहतर और स्थाई रोजगार
-टायर पंक्चर बनाने के असंगठित क्षेत्र को संगठित क्षेत्र बनाने की हुई शुरूआत
नोएडा। टायर रिपेरिंग के क्षेत्र को संगठित कर पंक्चर बनाने वाले लोगों को नौकरी उपलब्ध कराने के लिए स्टार्टअप के तहत ‘पंक्चर मैन’ की शुरूआत की गई है। नोएडा के तीन युवा उद्यमियों ने शहर में इंडियन आॅयल के आठ पेट्रोल पम्पों पर ‘पंक्चर मैन’ के तहत पंक्चर बनाने और टायर रिपेयरिंग का कियोस्क या स्टेशन बनाया है।
‘पंक्चर मैन’ की शुरूआत करने वाले सौरव चौधरी, विकास कौल और भास्कर अलापति ने इंडियन आॅयल के साथ समझौता किया है। जिसके तहत देश भर में इंडियन आॅयल के पेट्रोल पंपों पर पंक्चर बनाने और टायर रिपेयरिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। नोएडा में आठ पेट्रोल पम्पों पर पंक्चर व टायर रिपेयरिंग के स्टेशन बनाए जा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के जिन शहरों में पंक्चर मैन के कियोस्क लगे हैं, उनमें नोएडा के अलावा मेरठ, बरेली, मथुरा, आगरा, वाराणसी, गाजियाबाद और मुरादाबाद शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली, फरीदाबाद, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, गुडगांव, देहरादून नागपुर, गोवा, तिरूपति और हल्दिया में कियोस्क बनाए गए हैं। इस साल के अंत तक देश भर में 500 कियोस्क बनाने का लक्ष्य है।
‘पंक्चर मैन’ के सहसंस्थापक व निदेशक सौरव चौधरी ने बताया कि इस पहल के तहत पंक्चर बनाने में कुशल युवकों को संगठित रोजगार मिलेगा। साथ ही पंक्चर बनाने व टायर रिपेयरिंग के क्षेत्र को संगठित क्षेत्र बनाया जा सकेगा। पंक्चर बनाने व टायर रिपेयरिंग के काम में मशीन व कम्प्यूटर के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा। यह काम करने वाले लोगों को समुचित प्रशिक्षण दिया जाएगा। टायर रिपेयरिंग के लिए स्वचालित मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा और ग्राहकों को समुचित बिल दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंक्चर बनाने व टायर रिपेयरिंग में बर्बादी को रोकने और पंक्चर को दोबारा लीक होने से रोकने के लिए पंक्चर बनाने वालों को समुचित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। टायर रिपेयरिंग में आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ‘पंक्चर मैन’ के तहत जल्द ही एक मोबाइल एप्स शुरू हो रहा है। इसके जरिए सड़क पर कहीं भी पंक्चर व टायर रिपेयरिंग की सेवा प्रदान की जा सकेगी।